मंत्री केदार गुप्ता के बेटे से रंगदारी की मांग—10 लाख न दिए तो जान से मारने की फोन की धमकी

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अब बदमाशों ने एक मंत्री के बेटे को कॉल कर रंगदारी की मांग कर दी. मामले में सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के बेटे कृष्ण मुरारी उर्फ मुरली को एक अज्ञात नंबर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. धमकी देने वाले ने एक सप्ताह के भीतर रुपये नहीं देने पर जान से मारने की चेतावनी दी है.
रंगदारी की कॉल मंगलवार रात 9 बजकर 53 मिनट पर आई थी. मामले में गोबरसही के रहने वाले मंत्री के बेटे कृष्ण मुरारी ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग तुरंत हरकत में आ गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस नंबर से फोन आया था पुलिस उसेके लोकेशन और मालिक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.ट्रू कॉलर में मोबाइल धारक का नाम दीपक महतो मिस्त्री दिख रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. मोबाइल नंबर का डिटेल निकाला जा रहा है. मामले में पुलिस आगे की जांच कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला रंजिश से जुड़ा तो नहीं है. पुलिस ने मंत्री के बेटे और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है और आश्वासन दिया है कि जल्द ही धमकी देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मंत्री के बेटे ने क्या कहा?
कृष्ण मुरारी ने कहा कि मंगलवार की रात वह घर पर थे. इसी दौरान रात में रात 9 बजकर 53 मिनट पर उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आया. कॉल रिसीव करने पर 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई. एक सप्ताह के भीतर राशि देने को कहा. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. नाम पूछने पर उनके साथ गाली-गलौज किया.