दिल्ली

दिल्ली की हवा साफ, स्टेज-I GRAP की पाबंदियां खत्म, लोगों ने ली राहत की सांस

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 153 तक पहुंच गया है. इस बदलाव को देखते हुए, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने एनसीआर में ग्रैप स्टेज-I को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि, यह सफलता नियमित निगरानी, वैज्ञानिक योजना और प्रभावी प्रदूषण नियंत्रण उपायों का परिणाम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और बेहतर भविष्य का आधार बनेगी.

इस मौके पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली की हवा में यह सुधार हमारी सरकार की पर्यावरण संरक्षण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हम आगे भी पूरी कोशिश करेंगे कि वायु गुणवत्ता लगातार बेहतर होती रहे.

वायु प्रदूषण पर प्रभावी कदम उठाने पर जोर

मुख्यमंत्री ने 13 मार्च की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में वायु प्रदूषण पर जल्द और प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया था. उनके निर्देश पर डस्ट नियंत्रण के लिए सख्त नियम लागू किए गए, उद्योगों के प्रदूषण पर कड़ी निगरानी रखी गई और विभागों के बीच तालमेल को मजबूत किया गया.

2025-26 के बजट में बड़ा प्रावधान

दिल्ली सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए 2025-26 के बजट में बड़ा प्रावधान किया है. पर्यावरण और वन विभाग को पर्यावरण सरंक्षण के लिए 506 करोड़ दिए गए और 300 करोड़ प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिए गए हैं.

70 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य

इसके अलावा, दिल्ली में हरित क्षेत्र बढ़ाने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए 70 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही, 6 नए कंटीन्यूअस एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन (CAAQM) लगाए जाएंगे, जिससे रियल टाइम पर निगरानी की जा सकेगी और हवा की स्थिति में सुधार हो सके.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान औसत से 2.6 डिग्री कम 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में ह्यूमिडिटी का स्तर 34 से 23 फीसदी के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा. आईएमडी ने अगले दो दिनों के लिए तेज हवाएं चलने का अनुमान लगाया है.

Related Articles

Back to top button