बिहार

दुर्गापूजा पर शांति बनाए रखने के लिए बिहार में कड़े सुरक्षा निर्देश, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को हिदायत

बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा पर्व के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में राज्य के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं पूजा पंडालों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. पिछले वर्ष पूरे राज्य में लगभग 16,000 मूर्तियां स्थापित की गई थीं, इस वर्ष भी मूर्ति स्थापना से पूर्व आयोजक संस्था को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा. मूर्ति स्थापना स्थल का पूर्व निरीक्षण जिलाधिकारी एवं एसपी द्वारा कि. जाएगा ताकि कोई भी सांप्रदायिक तनाव . हिंसा की आशंका न रहे. पुलिस बल की तैनाती, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस एवं अन्य आवश्यक सेवाएं जनता की सुविधा के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी.

उन्होंने कहा कि बिहार के हर जिले में शांति समिति की बैठक कराई जाएगी, जिसमें नए एवं युवा सदस्यों को शामिल किया जाएगा, ताकि समाज में शांति एवं भाईचारे का संदेश प्रसारित किया जा सके. हाल ही में नेपाल में हुई घटनाओं को देखते हुए नेपाल सीमा से लगे जिलों को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं . मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करें, ताकि दुर्गा पूजा का आयोजन राज्य में पूर्णतः शांतिपूर्ण, भव्य एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.

वहीं ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने पंडालों और उसके आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति को लेकर सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया वे पंडालों का खुद निरीक्षण करें, पंडाल संचालकों से बात करके सुनिश्चित करें कि सुरक्षा मानक का कड़ाई से पालन हो.

विसर्जन मार्ग पर बिजली आपूर्ति बंद

इस बैठक में एसबीपीडीसीएल के एमडी महेंद्र कुमार, एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार सहित मुख्य एवं फील्ड स्तर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. मनोज सिंह ने कहा विसर्जन वाले दिन इस बात का खास ध्यान रखा जाये कि विसर्जन से संबंधित मार्गों की बिजली आपूर्ति बंद रहे. विसर्जन पूरा होने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाये. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही छठ को लेकर भी बिजली निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति की तैयारियां शुरू कर देनी है.

गौरतलब है कि त्योहारों के दौरान अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर जलने. खराब होने की स्थिति में उसके स्थान पर ज्यादा क्षमता वाले ट्रांसफार्मर अविलंब लगाने की भी तैयारी की गई है, इसके लिए ट्रांसफार्मर, ऑयल, ट्रांसफार्मर ढोने वाली ट्राली सहित सभी जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था कर ली गई है. सभी 33 केवी तथा 11 केवी लाइनों के अलावा डिस्ट्रीब्यूशन सब स्टेशन का समुचित अनुरक्षण एवं मेंटेनेंस का काम नवरात्रि से पहले पूरा कर लिया जाएगा.

पंडालों में निर्बाध बिजली की व्यवस्था

इसके साथ ही 33 केवी लाइन, 11 केवी लाइन एवं एलटी लाइन का भी आवश्यक रखरखाव किया जा रहा है. पंडालों में निर्बाध बिजली सुनिश्चित करने के लिए सभी 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्रों का आवश्यक रखरखाव का कार्य किया जा रहा है. 33 केवी, 11 केवी एवं एलटी लाइन के जम्पर को दुरुस्त कर दिया गया है.

ऊर्जा सचिव ने त्योहारों के दौरान बढ़ते लोड को देखते हुए सभी मेंटेनेंस कार्य समय पर एवं एसओपी के आधार पर करने के निर्देश दिए. साथ ही स्टोर में पर्याप्त बैकअप सामग्री रखने के लिए कहा ताकि आपात स्थिति में आपूर्ति प्रभावित न हो. उन्होंने पंडाल क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा मानकों का पालन करने एवं नियमित निरीक्षण के लिए कहा.

Related Articles

Back to top button