मनोरंजन

400 फिल्में देने वाले एक्टर से दूर भागती थी लड़कियां, Shan Rukh Khan की टीचर ने लगाया गले और बदल गई किस्मत

बॉलीवुड में कई बार ऐसा देखने को मिला है कि कई सारे एक्टर्स को एक रोल में इतना ज्यादा पसंद किया गया कि वे टाइपकास्ट हो गए. और ऐसे एक्टर्स की छवि रियल लाइफ में भी उन्हीं कैरेक्टर्स से जुड़ जाती है. जैसे कभी प्राण साहब के बारे में कहा जाता था कि उनका इतना खौफ था कि लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना बंद कर दिया था. ऐसा ही एक्टर गुलशन ग्रोवर के साथ भी देखने को मिला है. हाल ही में गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे उनकी छवि इतनी खराब हो गई थी कि कोई भी लड़की उनके पास नहीं आना चाहती थी. फिर एक इत्तेफाक ने सबकुछ बदल डाला.

गुलशन ग्रोवर ने कहा- जब तक सोशल मीडिया नहीं आया था तब तक कोई भी लड़की मेरे पास नहीं आती थी. उन्हें लगता था कि जो स्क्रीन पर दिखता है वही पर्सनालिटी है इस आदमी की. और जब सोशल मीडिया आया और मैं एक पार्टी में पहुंचा जहां अर्चना ने मुझे गले लगाया. जब ये चीज दूसरी हिरोइन ने देखी तो वो काफी हैरान रह गई. उसे लगा कि फिल्म में तो ये भाग रही थी इस शख्स से और यहां गले मिल रही है. इसके बाद जब रील्स वायरल हुए तो धीरे-धीरे लोगों ने समझा कि वो तो बस रोल था.

Gulshan Grover Actor Bollywood

आजकल क्या कर रहे गुलशन ग्रोवर?

गुलशन ग्रोवर की बात करें तो एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत से ही विलेन के रोल किए और उनपर ये रोल बहुत शूट भी किए. उन्होंने इंडस्ट्री में 400 से भी ज्यादा फिल्में की लेकिन ज्यादातर फिल्मों में वे विलेन के रोल में ही पसंद किए गए. अब वे फिल्मों में बहुत कम नजर आते हैं. एक्टर अब 69 साल के हो चुके हैं और अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. वर्क फ्रंट की ओर रुख करें तो वे इंडियन 2 फिल्म में नजर आए थे. फिलहाल वे हीर एक्सप्रेस मूवी का हिस्सा हैं.

वहीं अर्चना पूरण सिंह की बात करें तो उनकी और गुलशन ग्रोवर की काफी अच्छी बनती है. गुलशन ग्रोवर उनके शो द कपिल शर्मा शो में भी आ चुकी हैं. वे शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है फिल्म में उनकी टीचर के रोल में नजर आई थीं. इस रोल से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी.

Related Articles

Back to top button