दिल्ली जनता ने भ्रष्ट तंत्र को खत्म करने में दिया अमूल्य योगदान: रीतिक वधवा

भिवानी, (ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत मिली है । दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभीकार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्लीवासियों को हार्दिक बधाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी , पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ सहित अनेक नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के धाकड़ प्रचार से भाजपा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी से छीनी सत्ता । उक्त शब्द हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा नई दिल्ली चुनाव परिणामो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहे । उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणामो से दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता ।