लायन्स क्लब भिवानी सुरभि ने चौथे और पांचवें प्रकल्प का आयोजन किया पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण
स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 9 शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच , पल्स रेट जांच, हार्ट रेट जांच, आक्सीजन मात्रा जांच एवं हृदय जांच
भिवानी,(ब्यूरो): लायन्स क्लब भिवानी सुरभि एवं वन्दना हस्पताल के स्टाफ सदस्यों ने मिलकर अस्पताल कैम्पस में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा रोपण किया जो कि चौथा प्रकल्प था। पर्यावरण संरक्षण हेतु डॉक्टर करन पूनिया ने व्याख्यान द्वारा सम्बोधन भी किया। पांचवें प्रकल्प के निमित्त कार्यक्रम में शहर के जानेमाने विशिष्ट लोगों ने, व्यवसाइयों ने , योग साधकों व समाज सेवियों ने भाग लिया जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच , पल्स रेट जांच, हार्ट रेट जांच, आक्सीजन की मात्रा की जांच एवं हृदय जांच एम सी कॉलोनी पार्क में की गई । लाभान्वित होने वालों में अनिल कुमार शर्मा, भीष्म बजाज, धर्मपाल, जगदीश, इकबाल सहरावत, अनिल खत्री , राजीव, गुरुदयाल बीरमानी , जय प्रकाश, सुनील कुमार तंवर, नारायण दत्त, सतीश धमीजा, राजवीर राठी, कृष्ण ढींगरा, ओमप्रकाश, नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, वीरेंद्र तनेजा, वेद प्रकाश शर्मा दीमक वाले, जितेन्द्र कुमार, गिरीश कुमार, कृष्ण वधवा, सतबीर सिंह, भरत शर्मा, राम अवतार, एडवोकेट डॉक्टर प्रकाश चंद्र, रानी देवी , गीता, रेखा, शकुंतला, राजू, साहिल आदि प्रमुख थे । इनमें से 40 फिसदी शुगर पीडि़त व्यक्ति मिले, 42 फिसदी हाई ब्लड प्रेशर पीडि़त और 10 लोगों की ह्रदय गति असामान्य पाई गई, 5 फिसदी मरीजों के फेफड़े में ऑक्सीजन की मात्रा कम पाई गई। सभी को उचित मेडिकल सलाह दी गई। विदित रहे कि लायंस क्लब भिवानी सुरभि के अहम सदस्य , स्तम्भ एवं जनपद के गौरव, पूर्व प्रांतपाल लायन सुशील खरीन्टा, लायन विजय शिरोहा, लायन वीरेन्द्र कुमार हंस के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का सुन्दर आयोजन हुआ । डा. वन्दना पूनिया व डा. कर्ण पूनिया ने संयुक्त रूप से संयोजक की भूमिका अदा की । लायन डॉ वंदना पूनिया ने बताया कि लायंस क्लब की अगुवाई में आईएमए, नटराज कला मंच जैसी सामाजिक संस्थाएं मिलकर हर वर्ष समय-समय पर समाज सेवा के कार्यक्रम आयोजित करती आई हैं । लायन्स क्लब भिवानी सुरभि के पदाधिकारियों में डा वन्दना पुनिया , डा कर्ण पुनिया क्लब अध्यक्ष, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल क्लब सचिव तथा इनके साथ लायन्स क्लब के अन्य सदस्य इस नेक काम में हमेशा मौजूद रहते हैं।




