दिल्ली

दिल्ली सरकार का नया कदम: प्रदूषण कम करने के लिए अपनाई जाएगी ‘मिस्ट टेक्नोलॉजी’

दिल्ली में प्रदूषण लंबे समय से एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इस बार भी हवा की गुणवत्ता पिछले कई दिनों से लगातार खराब है. राजधानी में खासकर सर्दियों के मौसम में हवा का स्तर काफी नीचे गिर जाता है. दिल्ली सरकार प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अलग-अलग तरीके भी अपना रही है. लेकिन उससे खास फायदा नहीं मिल रहा. अब दिल्ली सरकार ने हवा की गुणवत्ता यानी AQI सुधारने के लिए मिस्ट टेक्नोलॉजी अपना रही है. सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अगर यह कोशिश कारगर रही तो हम अन्य जगहों पर भी लगाएंगे.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को दुरुस्त करने की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए मिस्ट टेक्नोलॉजी पर ट्रायल शुरू कर दिया है. रेखा गुप्ता और मंत्री आशीष सूद ने ITO के पास सड़क पर लगाई गई ‘मिस्ट टेक्नोलॉजी के काम का जायजा लिया.

ITO में डिवाइडर पर 19 मिस्ट स्प्रे

जानकारी के मुताबिक अभी ITO पर सड़क के डिवाइडर पर 19 जगहों पर मिस्ट स्प्रे लगाए गए हैं. जल्दी ही 16 और मिस्ट स्प्रे लगाए जाएंगे. ये मिस्ट स्प्रे दिन में जब ट्रैफिक पीक पर होगा तो 10-10 मिनट के अंतराल पर चलाए जाएंगे.

ये मिस्ट स्प्रे एक ड्रीपिंग प्लांट से जुड़े हुए हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अगर यह योजना कारगर रही तो दिल्ली के 9 और हॉट स्पॉट के मेन रूट पर 305 मिस्ट स्प्रे लगाकर ‘मिस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.

CM रेखा ने मिस्ट पर क्या बोला

प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ITO पर लगाए गए मिस्ट स्प्रेइंग प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण को सही करने के लिए पानी के छिड़काव के अलावा हमने कई प्रावधान किए, लेकिन मिस्ट भी अपने आप में बहुत बड़ा समाधान दिखाई दे रहा है.

सीएम रेखा ने कहा कि इसको पहले हमने NDMC के क्षेत्र में किया था और उसका परिणाम अच्छा आया. अब दिल्ली सरकार, दिल्ली की सभी सड़कों पर इसे लेकर जाने की एक विस्तृत योजना बना रही है. इसी के तहत आज हमने ITO में इलेक्ट्रिक पोल पर मिस्ट लगाया है. हमारी इस कोशिश का अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि राजधानी के 9 हॉट स्पॉट वाले जगहों पर हम 305 मिस्ट लगाने पर काम कर रहे हैं, जहां प्रदूषण बहुत ज्यादा गंभीर समस्या है. इसके लिए हम व्यवस्था कर रहे हैं. अब इसका विस्तृत प्लान बना रहे हैं. दिल्ली के हर कोने में इसको ले जाने के लिए काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह सभी के लिए अच्छा रहेगा. हम सब मिलकर इस प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और ये लड़ाई सफल होगी.

Related Articles

Back to top button