दिल्ली

दिल्ली वायु प्रदूषण: SC ने स्कूलों पर संज्ञान लिया, शिक्षा मंत्रालय को तलब किया

देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार से हांफ रही है. इस बीच एसआईआर मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण पर बड़ा आदेश दिया है. कोर्ट ने हवा में घुले जहर यानी प्रदूषण के चलते स्कूलों को बंद किए जाने के मद्देनजर शिक्षा मंत्रालय के डायरेक्टर को तलब किया है. उधर, प्रदूषण के चलते चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी की कोर्ट में तबीयत बिगड़ गई. उन्होंने एसआईआर की सुनवाई छोड़कर जाने की मांग की और कहा, मुझे वर्चुअल पेश होने की इजाजत दी जाए. मामले की सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा कि दिन में प्रदूषण बहुत होता है इसलिए मैं शाम को टहलता हूं. इस पर कोर्ट में मौजूद कपिल सिब्बल ने कहा कि शाम को भी एक्यूआई 400 से 450 रहता है, जो खतरनाक है.

सीजेआई ने कहा, किसी को भी स्वास्थ्य से समझौता नहीं करना चाहिए. पूर्व जजों में से एक को अभी स्ट्रोक हुआ है. स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राकेश द्विवेदी को अदालत से जाने की अनुमति दी. वरिष्ठ अधिवक्ता द्विवेदी ने कहा, मुझे कंजेशन की समस्या हो रही है. कपिल सिब्बल ने कहा, हां, इस उम्र में हम इस प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं. AQI बहुत ज़्यादा है.

कोई फैसला लेने पर बार को विश्वास में लूंगा

मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा, वर्चुअल पेश होने पर अगर मैं कोई फैसला लूंगा तो सबसे पहले बार को विश्वास में लूंगा. हम बार को हो रही परेशानियों से अवगत कराएंगे. अगर हमें कोई प्रस्ताव मिलता है तो हम कुछ करेंगे. मैं शाम को पदाधिकारियों से मिलूंगा और कुछ कदम उठाऊंगा. वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा कि खासकर 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए. इस पर सिब्बल ने कहा कि न्यायाधीश इस अधिकार से ऊपर हैं. सीजेआई ने कहा कि हम इस मसले को ध्यान में रखेंगे.

हमारी लड़ाई किस बारे में थी?

वहीं, बिहार एसआईआर मामले में कपिल सिब्बल ने कहा, आप जो फैसला लेंगे, वही भारत में लोकतंत्र का भविष्य तय करेगा. आजादी से पहले के समय पर गौर कीजिए. हमारी लड़ाई किस बारे में थी? सिर्फ राजनीतिक आज़ादी के बारे में नहीं बल्कि समानता और सार्वभौमिक मताधिकार के बारे में थी. चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button