मध्यप्रदेश

डिग्री इंजीनियर की और काम चोरी का! ट्रेनों के AC कोच में हाथ साफ करने वाला ‘हाईटेक चोर’ गिरफ्तार, जानें पूरी कहानी

महंगे शौक और उन्हें पूरा करने के लिए लिए गए कर्ज ने एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवक को अपराध की राह पर धकेल दिया. जरूरतें बढ़ती गईं और आय के सीमित साधन थे. ऐसे में उसने ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. यात्रियों का सामान चोरी कर आरोपी फरार हो जाता था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है.

महिला यात्री के पर्स की चोरी

हाल ही में उसने खंडवा में एक महिला यात्री का पर्स चोरी किया था. उसी पर्स में रखा मोबाइल बेचने की कोशिश के दौरान वह पुलिस के जाल में फंस गया. जीआरपी थाना प्रभारी टीआई प्रकाश सेन ने बताया कि 24 जनवरी को फरियादी कन्हैयालाल मिश्रा अपनी पत्नी के साथ लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पटना जा रहे थे. वे ट्रेन नंबर 13202 जनता एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे. सफर के दौरान उनकी पत्नी के सिरहाने रखा लेडीज पर्स, जिसमें करीब 6500 रुपये नकद, कॉस्मेटिक सामान और मोबाइल फोन था, रात में किसी ने चोरी कर लिया.

घटना की शिकायत जीआरपी चौकी सतना में दर्ज की गई थी, जिसे बाद में जीआरपी थाना खंडवा को ट्रांसफर कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान 25 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि प्लेटफॉर्म नंबर 6 के छोर पर, सरस्वती स्कूल के पास एक संदिग्ध युवक मोबाइल बेचने के लिए दुकान तलाश रहा है.

महाराष्ट्र का रहने वाला है आरोपी

सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी और युवक को हिरासत में लिया. आरोपी की पहचान योगेश शेगी के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र के वाशिम जिले के मंगरुलपीर का रहने वाला है. उसने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.तलाशी के दौरान उसके बैग से एक लेडीज पर्स, 9500 रुपये नकद, कॉस्मेटिक सामान और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपी ने जनता एक्सप्रेस में महिला यात्री का पर्स चोरी करना कबूल किया. साथ ही उसने पूर्व में की गई दो अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button