एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति
AIMS से डिस्चार्ज हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कमर दर्द की शिकायत के चलते हुए थे भर्ती
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह AIMS से डिस्चार्ज हुए हैं। बताया जा रहा है कि कमर दर्द की शिकायत के कारण वे पिछले दो दिन से अस्पताल में भर्ती थे। एम्स की मीडिया सेल प्रभारी डॉ. रीमा दादा के अनुसार, राजनाथ की पीठ दर्द की जांच की गई और उसका उपचार किया गया। रक्षा मंत्री को शनिवार दोपहर करीब दो बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बता दें राजनाथ अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती थे। सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया गया। आराम मिलने के बाद उन्हें जाने की अनुमति दे दी गई।