हरियाणा

फुटपाथ निर्माण में खामियां, हांसी रोड पर चेयरपर्सन ने ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी

भिवानी। हांसी रोड के फुटपाथ में गड़बड़ी मिलने पर नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिए कि जिन टाइलों का लेवल सही नहीं है उन्हें हटाकर दोबारा लगाया जाए। चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो संबंधित एजेंसी को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा।

भवानी प्रताप सिंह ने पार्षद सूर्या प्रताप सिंह व अन्य पार्षदों के साथ जूई नहर के पास जाकर सड़क के साथ बनाए जा रहे फुटपाथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई जगह टाइलों का लेवल सही नहीं पाया गया। इसके अलावा फुटपाथ में बिछाए जाने वाले सीमेंट, रोडी और बजरी के अनुपात की भी जांच की गई। प्रतिनिधि ने ठेकेदार और मिस्त्री को बुलाकर सख्त हिदायतें दीं और टाइलों को दोबारा लगाने के निर्देश दिए।

हांसी रोड सुंदरीकरण का नगर परिषद करा रही काम

शहर के सुंदरीकरण के तहत छोटी कांशी के प्रवेश द्वार हांसी रोड को सुंदरीकरण किया जा रहा है। सड़क के साथ-साथ फुटपाथ बनाए जा रहे हैं जबकि सड़क के बीच बने डिवाइडरों में हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे रोपित किए गए हैं। कुछ कार्य पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। फिलहाल जूई नहर से लेकर शिक्षा बोर्ड के मुख्य गेट तक फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि पैदल लोग सुरक्षित तरीके से गंतव्य तक जा सकें।

हांसी रोड के सुंदरीकरण कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान फुटपाथ के लेवल में मिली खामियों को तुरंत दुरुस्त करने के ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा न हो इसकी चेतावनी भी दी गई है। यदि दोबारा लापरवाही पाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button