हरियाणा

MDU में ‘अपमानित’ हुए दीपेंद्र हुड्डा, मंच पर चढ़ते ही रद्द कर दिया गया कार्यक्रम…फिर घिरी सरकार

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पांच छात्र संगठनों द्वारा एमडीयू में भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा थे। लेकिन इस कार्यक्रम में ऐन वक्त से पहले रोक लगा...

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पांच छात्र संगठनों द्वारा एमडीयू में भीम राव अंबेडकर की जयंती के अवसर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा थे। लेकिन इस कार्यक्रम में ऐन वक्त से पहले रोक लगा दी गई। इसको लेकर वहां पर हंगामा हो गया। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया। हंगामा के बीच एमडीयू के गेट के बाहर ही कार्यक्रम करवाया गया। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में है। उनके कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारी उनके झंडे तक उतार देते हैं। ऐसे में आचार संहिता का सही से पालन नहीं हो रहा।

रोहतक की एमडीयू में  बाबा भीमराव अंबेडकर छात्र संघ, महर्षि वाल्मीकि छात्र सभा, एनएसयूआई, सीवाईएसएस व एकलव्य छात्र मोर्चा ने अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा आने वाले थे। इसकी परमिशन भी एमडीयू प्रशासन द्वारा दी गई थी, लेकिन उस वक्त पर कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया, जब मुख्य अतिथि यानी कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मंच पर पहुंचने वाले थे। इसको लेकर वहां पर हंगामा हो गया और आनंद-फानन में एमडीयू के गेट के बाहर कार्यक्रम किया गया। जिसको लेकर कांग्रेस लगातार एमडीयू प्रशासन व सरकार पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए, उन्हें सरकार के दबाव में आने की बात कहना डाली है।

हुड्डा ने कहा कि यहां आचार संहिता का सही से पालन नहीं हो रहा है उनके कार्यक्रमों को जानबूझकर रद्द किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एमडीयू प्रशासन से परमिशन ली गई थी, बावजूद इसके भी उनके कार्यक्रमों को रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वह टकराव नहीं चाहते।

इसके साथ ही दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनके कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारी उनके झंडे तक उतार लेते हैं।  इसके बावजूद भी वह शांत रहते हैं, क्योंकि लोगों ने अब बीजेपी को नकार दिया है। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर भी कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में जो घोषणा पत्र जारी किया था, आज तक वह घोषणाएं पूरी नहीं हुई है तो नई घोषणा पत्र पर तो बात की ही नहीं जा सकती।

Related Articles

Back to top button