हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, पंजाब में भी नहीं राहत; अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी

पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आसमानी आफत ने भारी तबाही मचाई हुई है. दोनों ही राज्यों के कई जिलों से बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई तो वहीं कई लोगों के आशियाने उनकी आंखों के सामने उजड़ गए. पंजाब भी भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में है, जहां लाखों लोग बेघर हो गए हैं. अब मौसम विभाग ने इन तीनों ही राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से 12 सितंबर तक उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बरकोट, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, जोशीमठ, लैंसडौन, मुक्तेश्वर, मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, टिहरी औऱ उत्तरकाशी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बद्रीनाथ, रुड़की, बागेश्वर, भीमताल, बिनसार, चंबा, धनौल्टी, धारचूला, हेमकुंड साहिब, काशीपुर, गंगोत्री, मुनस्यारी, रानीखेत, रामनगर, गोपेश्वर, हल्द्वानी, देवप्रयाग, हर्षिल में आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश की संभावना है.
वहीं हिमाचल प्रदेश का भी कुछ ऐसा ही हाल है. हिमाचल प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना है. धर्मशाला, हमीरपुर, कांगड़ा, कसौली, कुफरी,कुल्लू, कुटेहर, मलाना, कुल्लू, कुटेहर, मनाली, नाहन, सैंज, शिमला, सोलन, ऊना में अगले 5 दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 9 से 13 सितंबर कर बैजनाथ, बाजोली होली, बसपा, बिलासपुर, बुधिल, चैलचौक, चंबा, डलहौजी, धनोटू, कल्पा, कसौली, केलांग, मंडी, राजगढ़, सैंज, सिरमौर, सौरांग में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है.
पंजाब को अभी बारिश से राहत नहीं
पंजाब में हालात बेहद खराब हैं. 20 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें से करीब 4 लाख लोग बेघर हो गए हैं. किसानों की लाखों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. अब भी पंजाब में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. अब भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 9 से 12 सितंबर के दौरान अमृतसर, बठिंडा, चंडीगढ़, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पंजाब के तरनतारण, फरीदकोट, फाजिल्का, फिरोज़पुर, होशियारपुर, मुक्तसर में 12 सितंबर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.




