एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

बेटे को दूल्हे की तरह सजाया, घोड़ी पर बिठाया, बैंड-बाजे बजाए…कुछ ऐसे यादगार बनाया स्कूल का पहला दिन

बहादुरगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ में अनोखा मामला देखने को मिला जिसने समाज में शिक्षा के प्रति प्रेरणादायक संदेश दिया है। दरअसल बहादुरगढ़ के परिवार ने बेटे के स्कूल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा किया। जिसकी पूरे गांव में चर्चा हो रही है। परिवार के लोग बैंड बाजे के साथ बच्चे को घोड़ी पर बिठाकर स्कूल छोड़ने गए।

स्कूल के पहले दिन को ऐसे बनाया यादगार   

जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ ​​​​​​के दयानंद नगर के रहने वाले विवेक आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने का काम करते हैं। विवेक का कहना है कि उनका बेटा अनमोल साहिब 3 साल का है, वह अभी तक घर में रहता था। उन्होंने फैसला किया था कि अपने बेटे अनमोल के स्कूल के पहले दिन को खास बनाने के लिए कुछ ऐसा करेंगे जो हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने अनमोल को दूल्हे की तरह सजाया, इसके बाद बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर बैठाकर स्कूल छोड़ने गए थे। बैंड बाजा की धुन पर अनमोल के परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों ने उनकी शामिल होकर डांस किया।

Related Articles

Back to top button