पानीपत में हुई बाबा की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा, भिक्षा को लेकर उतारा था मौत के घाट

पानीपत/इसराना: नौल्था गांव में रोहतक-पानीपत हाईवे पर सरकारी स्कूल के सामने पीर के साथ बने मंदिर में गत शनिवार की रात बाबा सत्यवान की गला रेत कर की गई हत्या की वारदात्त का पुलिस ने महज 36 घंटे में पर्दाफाश कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नौल्था निवासी संदीप के रूप में हुई है।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स ने प्रेसवातों दौरान बताया कि हत्या की वारदात सुलाने की जिम्मेदारी सी. आई. ए. वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम को सौंपी गई थी। टीम ने विभिन्न पहलुओं पर जांच कर सोमवार को वारदात पर्दाफाश कर आरोपी संदीप को नौल्था में डिडवाड़ी मोड़ से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बाया सत्यवान (50) की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस कीबताया वह करीब 6 साल से मंदिर में बाबा सापवान के पास आता-जाता था। बाबा प्रसाद बांटकर भिक्षा में मिले पैसों में से उसे प्रतिदिन 200-300 रुपए दे देता था। बाचा के लिए रात का खाना वह घर से लेकर जाता था। वह स्वयं भी कभी-कभी मंदिर में ही सो जाता था।
अब कुछ दिन से बाबा ने उसे पैसे देने बंद कर दिए थे और मांगने पर मारपीट व गाली गलौच करने लगा था। वह बाथा से रंजिश रखने लगा। 3 मई की शाम शराब लेकर मंदिर में बाबा के पास गया। बाबा ने पहले ही शराब पी रखी थी। उसने बाबा के साथ आंगन में तख्त पर बैठकर शराब पी। पैसों को लेकर बाबा के साथ कहासुनी व हाथापाई कर पास में पड़ा चाकू उठा उससे बाबा की गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।