टोहाना में बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत, ड्यूटी के दौरान गई जान

टोहाना : टोहाना के चंडीगढ़ रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में HKRN के तहत कार्यरत गांव बुआन के रहने वाले देवेंद्र की करंट लगने से मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। पुलिस द्वारा नागरिक अस्पताल में देवेंद्र का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मचारी यूनियन के प्रधान अजय ने कहा कि मृतक देवेंद्र ऑफिसर कालोनी में बिजली उपभोक्ता की शिकायत पर कार्य करने के लिए गया था। जहां उसे काम के दौरान करंट लग गया। घायल कर्मचारी को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक देवेंद्र का एक भाई है, जो शादीशुदा है।
परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा व एक सरकारी नौकरी दी जाए। परिजनों के अनुसार वह रोजाना की तरह टोहाना में ड्यूटी करने के लिए आया था, उनके पास निगम कर्मचारी ने देवेंद्र की मृत्यु बारे में सूचित किया। देवेंद्र की मृत्यु की सूचना मिलने पर निगम के सभी कर्मचारी नागरिक अस्पताल पहुंचे।