उत्तर प्रदेश

‘डील फाइनल करनी है, 2 करोड़ भेजो…’, JK ग्रुप का MD बन किया मैसेज, कंपनी को लगा दिया चूना

साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए नए रास्ते निकालते हैं और कई बार इसमें पढ़े लिखे लोग भी फंस जाते है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है, जहां साइबर ठग ने देश के जाने-माने जे.के.ग्रुप की कंपनी का एमडी बनकर कंपनी से ही दो करोड़ रुपए उड़ा दिए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो शिकायत मिलने पर पुलिस ने कुछ पैसे फ्रीज करा दिए हैं.

उत्तर प्रदेश के कानपुर का JK ग्रुप देश-विदेश तक एक जाना माना ग्रुप है. 20 जुलाई को JK ग्रुप की सहायक कंपनी यदुपति ट्रेड बिज़ प्राइवेट लिमिटेड के एक कर्मचारी को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले नंबर पर राघव सिंघानिया का फोटो लगा था. ऐसे में कर्मचारी ने विश्वास कर लिया. ठग ने खुद को कंपनी का एमडी बताया और एक बड़े प्रोजेक्ट की डील फाइनल करने के लिए 1.97 करोड़ रुपये तुरंत ट्रांसफर करने के लिए कहा. ऐसे में कर्मचारी को लगा कि सीधे कंपनी के एमडी ऑर्डर दे रहे हैं तो बिना देर किए कर्मचारी ने पैसे ट्रांसफर कर दिए.

1.28 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए

कुछ समय बाद कर्मचारी जब रियल एमडी से मिला तो उसे ठगी का पता चला. एमडी ने कर्मचारी को बताया कि उन्होंने तो कोई मैसेज किया ही नहीं था. कर्मचारी ने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई. साइबर सेल में शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई और अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुए 1.28 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया गया. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई और आरोपियों की तलाश जा रही है.

साइबर सेल ने जनता से अपील की

पुलिस ने बताया कि साइबर ठग अक्सर जानी-मानी हस्तियों के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं. पुलिस ने इस तरह के अपराधों से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अनजान नंबर की पहले जांच करने की सलाह दी. साइबर सेल ने जनता से अपील की है कि किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले उस शख्स या कंपनी से बात करके कंफर्म करें. इसके बाद ही पेमेंट करें. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आधे से ज्यादा पैसे फ्रीज कर दिए गए हैं. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button