एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

करनाल में युवक पर जानलेवा हमला: तेजधार हथियारों किए वार, गहने व नकदी लूटने का आरोप

करनाल : करनाल जिले के ढाकवाला गुजरान गांव में एक युवक पर कुछ युवकों ने लाठी डंडों और तेजाधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसका मोबाइल, सोने की चेन, कान की बाली और 5 हजार रुपए की नकदी लूट ली। घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसका उपचार हुआ। उपचार के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक गांव ढाकवाला निवासी रोहित पर सोमवार रात 12-13 युवकों ने हथियारों से हमला कर दिया। पीड़ित रोहित बताया गया है कि वह रात में 11:30 से 12:00 बजे के बीच गांव के पास एक चौराहे पर घुमने निकला था। इसी दौरान 3 बाइक और एक एक्टिवा पर सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उससे जबरन मोबाइल फोन, 2 तोले की सोने की चेन, कान की बाली और जेब में रखे 5 हजार रुपए लूट लिए। जब रोहित ने इसका विरोध किया तो उस पर प्लास, पेचकस और देसी कट्टे से हमला कर दिया।

Related Articles

Back to top button