हरियाणा

अवैध डंपिंग रोकने गई MCG टीम पर जानलेवा हमला, दबंगों ने पलटी गाड़ी; 4 कर्मचारी गंभीर घायल

गुड़गांव : नगर निगम गुरुग्राम की सीएंडडी वेस्ट डंपिंग रोकथाम ड्यूटी के दौरान टीम के साथ सोहना रोड पर गंभीर हादसा हो गया। थाना भोंडसी क्षेत्र में नगर निगम सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर हो गई। इससे निगम की गाड़ी पलट गई और उसमें सवार चार कर्मचारी घायल हो गए। इस संबंध में भोंडसी थाने में पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार गुरुग्राम नगर निगम की सरकारी गाड़ी रविवार की सुबह सोहना हाईवे पर सुभाष चौक से भोंडसी की ओर गश्त पर जा रही थी। गाड़ी में चालक नवीन सहित नगर निगम के कर्मचारी अरुण, सचिन तथा एसपीओ राकेश मौजूद थे। इसी दौरान एक पिकअप वाहन के चालक ने अचानक कट दिया, जिससे पिकअप की पिछली साइड सरकारी गाड़ी के ड्राइवर साइड से टकरा गई और गाड़ी पलट गई। हादसे में वाहन में सवार एसपीओ राकेश, डीईओ अरुण, सचिन और चालक नवीन को चोटें आईं।

 पीछे चल रही नगर निगम की दूसरी पेट्रोलिंग पार्टी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया। शिकायत के आधार पर थाना भोंडसी में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने पिकअप चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ने बताया कि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि पिकअप वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। वहीं निगमायुक्त प्रदीप दहिया के अनुसार नगर निगम की सेनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) सप्ताह के सातों दिन राउंड ओ क्लॉक निगरानी कर रही है। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा, निर्माण एवं तोडफ़ोड़ (सीएंडडी) मलबा डालना कानूनन दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button