Kaithal में मिला युवक का शव: परिजन बोले- कई दिनों से मिल रही थी धमकियां, Police ने बताया Accident
कैथल : प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है ताजा मामला कैथल से सामने आया है जहां खुराना रोड पर युवक का शव मिला। युवक के शव के पास उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। मृतक के परिजन इसे सोची समझी साजिश के तहत हत्या बता रहे हैं, तो वहीं पुलिस इसे एक्सीडेंट मान रही है।
पिछले कई दिनों से मिल रही थी जान से मारने की धमकियां
मृतक की पहचान गांव मलिकपुर निवासी जोरा सिंह (37 वर्षीय) के रूप में हुई है, जो कैथल में एक शराब ठेकेदार की गाड़ी पर ड्राइवर की नौकरी करता था। परिजनों का आरोप है कि जोरा सिंह को पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थी, जिसको लेकर वह काफी परेशान था। मालिक ठेकेदार ने बताया कि जींद जिले के अलेवा गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ इसकी रंजिश चल रही थी, जिस बारे में वह कई बार उन्हें बताता रहता था, उसे पिछले दो तीन दिन से जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इसलिए वह बहुत घबराया हुआ था, जब उन्होंने जोरा से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह इस मामले को खुद निपटा लेगा। वह शनिवार ठेके से अपने घर जा रहा था। उन्हें सुबह पता चला कि उसका शव खुराना रोड स्थित सड़क किनारे पड़ा है, जिसकी सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे।
सड़क से कुछ दूरी पर मृत अवस्था में पड़ा था जोरा सिंह
मृतक जोरा सिंह के परिजनों ने बताया कि वह हर रोज 8-9 बजे तक काम से घर आ जाता था, लेकिन शनिवार की रात को वह घर नहीं आ
। उन्होंने सोचा कि शायद काम अधिक होने के कारण जोरा सिंह वहीं रुक गया होगा। तभी पुलिस ने उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी। मौके पर आकर देखा तो जोरा सिंह सड़क से कुछ दूरी पर अपनी मोटरसाइकिल के साथ मृत अवस्था में पड़ा था, जिसके शरीर पर कोई गहरे जख्म भी नहीं थे और ना ही एक्सीडेंट होने के कारण उसकी मोटरसाइकिल कहीं से टूटी हुई थी, उन्हें शक है कि किसी ने जोरा सिंह की हत्या की है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं जांच अधिकारी श्लेष कुमार ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि खुराना रोड पर एक एक्सीडेंट हुआ है, जब वह मौके पर पहुंचे तो फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया है। प्रथम दृश्य से यह एक्सीडेंट का मामला ही लग रहा है, बाकी शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएगा। उसके बाद जो कार्रवाई बनती होगी, वह की जाएगी। जो धमकी वगैरा देने की बात कही गई है, उसके बारे में भी जांच की जाएगी।