हरियाणा

अर्जुन नगर, कैथल: बुजुर्ग की लाश बरामद, ठंड से मौत का अनुमान

कैथल : कैथल जिले के अर्जुन नगर में गली नंबर 1 में करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। राहगीरों ने शव देखते ही व्यक्ति को पहचान लिया और उसके परिजनों को बुलाया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को संस्कार करने के लिए ले गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत ठंड के कारण हुई है।

रिक्शा चलाने वाले ने दी परिजनों को सूचना 

रिक्शा चालक प्रदीप ने बताया कि वह सुबह करीब आठ बजे अर्जुन नगर की गली नंबर 1 में बुकिंग के लिए पहुंचा था। कुछ यात्रियों को वहां से लेकर बस स्टैंड पर भेजना था, जो हिसार जाने वाले थे। उन्होंने देखा कि पास में एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। नजदीक जाकर देखा, तो पाया कि वह व्यक्ति मर चुका था। उन्होंने तुरंत उसे ई-रिक्शा में डाला और परिजनों को बुलाकर उनके घर पर छोड़ आए। उन्होंने ठंड के कारण व्यक्ति की मौत होने का अनुमान लगाया है।

Related Articles

Back to top button