हरियाणा

अब बस स्टॉप पर खड़े-खड़े पता चलेगा बस का नंबर और टाइम; एलईडी स्क्रीन पर दिखेगा हर अपडेट, जानें कैसे

भिवानी। अब रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्री बस स्टैंड पर बैठे-बैठे ही बसों की सटीक जानकारी हासिल कर सकेंगे। शहर के मुख्य बस स्टैंड पर लगाई गई एलईडी स्क्रीन और बसों में लगे व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस के माध्यम से यात्रियों को बस का नंबर, रूट, वर्तमान लोकेशन, बस डिपो और बस स्टैंड पर कितने समय में पहुंचेगी इसकी पूरी जानकारी सीधे स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।

प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुविधा और यात्रा अनुभव सुधारने के लिए रोडवेज बसों में व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम लगवाया है। भिवानी डिपो की सभी 220 बसें अब इस सिस्टम से युक्त हैं। इसके जरिए बस स्टैंड पर बैठे यात्री एलईडी स्क्रीन पर बस का पूरा रूट, वर्तमान लोकेशन और अनुमानित पहुंचने का समय देख सकेंगे।

ये है व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम

व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम जीपीएस और अन्य तकनीकों के जरिए वाहनों की लोकेशन और गतिविधियों पर नजर रखने वाला आधुनिक साधन है। यह किसी वाहन का रियल-टाइम स्थान, गति और उपयोग का तरीका बताता है। इस तकनीक से ईंधन की बचत, सुरक्षा में सुधार और बेड़े के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलती है। इसकी पूरी जानकारी एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहती है।

डिपो की सभी 220 बसों में बस की लोकेशन के लिए व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस लगाए जा चुके हैं। डिवाइस की सहायता से यात्रियों को बस स्टैंड पर लगाई गई एलईडी स्क्रीन से बस के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

Related Articles

Back to top button