हरियाणा

800 रुपये के लिए बेच दिया इमान, रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया अदालत का प्यादा

करनाल: एसीबी करनाल की टीम ने जिला अदालत के प्यादे को 800 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। वह सम्मन तामील करवाने के बदले एक अधिवक्ता के मुंशी से रिश्वत मांग रहा था।

एसीबी टीम के अनुसार, शिकायतकर्ता हांसी रोड निवासी सागर ने बताया कि वह जिला अदालत में चैंबर नंबर-117 अधिवक्ता प्रदीप वोहरा के पास मुंशी के रूप में कार्य करता है। प्रीतम सिंह बनाम नरेंद्र सिंह का मामला सिविल जज जूनियर डिवीजन करनाल में लंबित है। इस केस की पैरवी अधिवक्ता प्रदीप वोहरा कर रहे हैं। इस केस में प्रतिवादियों को सम्मन तामील करवाने के बदले जिला अदालत की सम्मन शाखा का प्यादा राजेश 800 रुपये मांग रहा है।

इस शिकायत पर मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया फिर दबिश दी गई। आरोपी राजेश को सेक्टर-12 हुड्डा पार्क के समीप शिकायतकर्ता सागर से 800 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया। मंगलवार को आरोपी को जिला अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button