एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

भाखड़ा नहर पर पहुंचे हिसार व फतेहाबाद के डीसी, ग्रामीण बोले- पहले सतर्क होते तो बच जाती जानें

फतेहाबाद जिले में 31 जनवरी की रात रतिया के गांव सरदारेवाला के समीप नहर में हुए हादसे के बाद आखिरकार प्रशासन के उच्च अधिकारियों की नींद खुल ही गई। हादसे के चार दिन के बाद हिसार रेंज के कमिश्नर और फतेहाबाद की डीसी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और वहां मौजूद ग्रामीणों से बात की।

हालाकिं ग्रामीणों में अब भी हादसे को लेकर रोष देखा गया। उनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन प्रशासन का कोई बड़ा जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।

वहीं ग्रामीणों ने कमिश्नर को बताया कि नहर पर बने पुल के साथ सुरक्षा दीवार पहले से बनाई गई होती तो इस हादसे को होने से टाला जा सकता था, जिससे हादसे में 12 लोगों की हत्या को रोका जा सकता था। मौके पर पहुंचे कमिश्नर ए श्रीनिवासन ने मीडिया से बात करते हुए हादसे को दुखद बताया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि अभी सरकार की और से हादसे का शिकार हुए व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक मदद की घोषणा की गई है, लेकिन राजस्व विभाग की और से ऐसे मामलों में जो प्रावधान है। उसी के तहत पीड़ित परिवारों की मदद करने का सम्भव प्रयास किया जाएगा।

यूं हुआ था हादसा

बता दें कि 31 जनवरी की रात पंजाब के फाजिल्का से शादी समारोह से लौट रही एक गाड़ी गांव सरदारेवाला के समीप नहर जा गिरी थी। गाड़ी में 14 लोग सवार थे। जिसमें 2 लोगों की जान बच गई, जबकि 12 अन्य लोग नहर के पानी के तेज बहाव में बह गए थे। राहत एवं बचाव में लगी टीमों ने 10 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं जबकि 2 लोगों तलाश अब भी जारी है।

Related Articles

Back to top button