गांव के विकास में ग्रामीणों की अहम भूमिका होती है: डीसी कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि गांव के विकास में ग्रामीणों का अहम योगदान होता है। साधन संपन्न लोगों को गांव के विकास और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए। समाज सेवा से मन को शांति मिलती है। उपायुक्त कौशिक शनिवार को गांव धनाना में बाबा ब्रह्मचारी कमेटी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गांव धनाना तृतीय स्थित बंगला में आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नेत्र जांच शिविर के आयोजन पर बाबा ब्रह्मचारी कमेटी और गांव धनाना की तीनों पंचायत का आभार प्रकट किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव में ग्रामीणों को हर संभव मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। इसके साथ ही गांव में जो भी सरकार द्वारा विकास कार्य मंजूर किए हुए हैं, उनको अमली जामा शीघ्र पहनाया जाएगा। उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि गांव धनाना की पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक पहचान है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद गांव धनाना निवासी सेठ डॉक्टर सांवर की तारीफ करते हुए कहा कि वे कोलकाता में रहते हुए भी अपने नाम के साथ धनाना लिखते हैं। पूर्व आईजी राजपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नेत्र जांच शिविर के बाद जरूरतमंद लोगों के ऑपरेशन भी करवाए जाएंगे। बाबा ब्रह्मचारी कमेटी द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों और अनेक धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहता है। सेठ सांवर ने कहा कि उनको अपनी मातृभूमि धनाना पर गर्व है। वे अपने पूर्वजों की तरह गांव के विकास और सामाजिक कार्यों में जितना भी सहयोग होगा, वे हर संभव देंगे। कार्यक्रम को सिविल सर्जन डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य ने भी संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि उनको स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान जाटू खाप के उपप्रधान कुलदीप और भारतीय घणघस खाप के प्रधान प्रेम धनाना द्वारा उपायुक्त और अन्य मेहमानों का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर एडविन, गांव धनाना प्रथम के सरपंच कपिल शर्मा, धनाना द्वितीय के सरपंच वेदपाल और धनाना तृतीय के सरपंच राजेश के अलावा बाबा ब्रह्मचारी कमेटी के प्रधान रामपाल, पूर्व सरपंच दयाचंद, मा. बलबीर सिंह, धर्मपाल, हरिकिशन फौजी, जयवीर फौजी, मनीष फौजी, विजय पहलवान, सुंदर सिंह, रतिराम, जसवंत, लालाराम, नरेश रोहिल्ला, बलवान रविंद्र धनाना सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।