डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक में जारी किए दिशा-निर्देश-

भिवानी (ब्यूरो): डीसी महावीर कौशिक ने जिला कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए । उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिला के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आपस में तालमेल करके मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देश पर जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अन्य सामाजिक सरोकारों को बेहतर तरीके से विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने का काम करें।
डीसी महावीर कौशिक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) तोशाम, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लोहारू, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सिवानी, जेल अधीक्षक, डीएसपी भिवानी, डीएसपी तोशाम, डीएसपी सिवानी, डीएसपी लोहारू और जिला कोऑर्डिनेशन कमेटी के अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक तथा सभी विभागों के अधिकारी आपस में बेहतर तालमेल करके मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशानुसार सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला के जिला में बेहतर कोऑर्डिनेशन करके अपने-अपने इलाकों में बेहतर कार्य करने करना सुनिश्चित करें। जिला में नशाखोरी, अवैध कब्जे हटाने सहित अन्य तमाम सामाजिक विकास के हर पहलुओं के बेहतर क्रियान्वयन, जिला में कानून व्यवस्था का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
विडियो कान्फ्रेंस में एसडीएम भिवानी महेश कुमार सहित बैठक से जुड़े अन्य पुलिस और प्रशासनिक उपस्थित थे।