डीसी गुप्ता ने लिया गुरु दक्ष जयंती समारोह स्थल का जायजा

भिवानी,(ब्यूरो): जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा पांच जुलाई को सुबह 11 बजे स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंचेंगे। इस दौरान वे 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय गुरु दक्ष जयंती समारोह को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश देंगे। उल्लेखनीय है कि गुरु दक्ष जयंती के अवसर पर 13 जुलाई को भिवानी में प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की तैयारियों के चलते ही कैबिनेट मंत्री गंगवा पांच जुलाई को सुबह 11 बजे अधिकारियों की बैठक लेंगे और जरूरी निर्देश देंगे। वहीं दूसरी ओर उपायुक्त साहिल गुप्ता ने समारोह के आयोजन को लेकर मेला ग्राऊंड और नई अनाज मंडी परिसर का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, नगर परिषद अधिकारियों को समारोह स्थल पर तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश अनिल कुमार, ईओ एमसी राजाराम, कार्यकारी अभियंता अजय राठी, नगर परिषद पूर्व वाइस चेयरमैन मामनचंद और रमेश टांक आदि मौजूद रहे।