हरियाणा

डीसी ने गांव प्रेम नगर और तिगड़ाना के खेतों में की गिरदावरी की पड़ताल राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

भिवानी, (ब्यूरो): डीसी महावीर कौशिक मंगलवार को गांव प्रेम नगर और तिगड़ाना के खेतों में पहुंचे। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ गिरदावरी की पड़ताल की। उन्होंने तहसीलदार सुरेश कुमार और कानूनगो मंगल राठी, पटवारी राकेश व संजीत सिंह से पूरी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि किसानों द्वारा जो फसल बोई गई हैं, उसका गिरदावरी में सही दर्शाया जाए। डीसी श्री कौशिक ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसलों में हुए खराबे का सही आकलन करें और गिरदावरी में उसको दर्ज जाए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, गिरदावरी का कार्य सही ढंग से किया जाए। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी गावों में गिरदावरी बारे विस्तार पूर्वक जानकारी भी ली। इस दौरान उपायुक्त ने किसानों से बातचीत की।

Related Articles

Back to top button