डीसी और एसपी पहुंचे कलिंगा क्षतिग्रस्त मकान पर ग्रामीणों से की बात
भिवानी, (ब्यूरो): डीसी साहिल गुप्ता बुधवार को एसपी सुमित कुमार के साथ गांव कलिंगा में ओमपाल के घर पहुंचे। उन्होंने बारिश से ध्वस्त हुए मकान का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों से बात कर गांव में रिहायशी क्षेत्रों में बारिश के पानी की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों के सहयोग से बारिश से अधिक प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर आश्रय दिलवाएं। इसी प्रकार से डीसी ने बारिश से प्रभावित अन्य गांवों में भी पंचायतों व ग्रामीणों से सजग रहकर जानमाल की हानि नहीं होने देने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात गांव कलिंगा में ओमपाल सिंह के मकान की छत गिरने से उसकी तीन बेटी अंशिका, दिशा और भारती की दर्दनाम मौत हो गई थी। मलबे में दबने से ओमपाल, उसकी पत्नी अनिता और बेटा धु्रव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए पीजीआई रोहतक ले जाया गया। हादसे की सूचना मिलते ही डीसी गुप्ता और एसपी कुमार गांव कलिंगा में पहुंचे। उन्होंने ओमपाल के मकान की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान ग्र्रामीणों ने बरसात की वजह से हुए इस हादसे से जिलाधिकारियों को अवगत करवाया और अधिक से अधिक सहायता दिलवाने की मांग की। जलभराव वाले क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों से की सजगता से काम लेने की अपील
गांव कलिंगा के बाद डीसी और एसपी ने गांव सैय, चांग, बडेसरा, धनाना, पुर व खेड़ी दौलतपुर रोड़ पर बाईपास रोड पुल क्षेत्र में पहुंचे। जिलाधिकारियों ने गांव सैय स्थित गौशाला में ग्रामीणों से बात की और गांव में पानी से प्रभावित आबादी क्षेत्र की जानकारी ली। इसी प्रकार से उन्होंने चांग में मुख्य सडक़ पर बने तालाब की स्थिति को देखा। इसके बाद डीसी और एसपी सैमण-धनाना ड्रेन में पहुंचे, यहां ग्रामीणों ने बताया कि बहुत से किसान खेतों का पानी ड्रेन में निकाल रहे हैं, जिससे ड्रेन टूट जाती है, जो मुसीबत बन जाती है। इस पर डीसी और एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सिंचाई विभाग और पुलिस कर्मचारियों द्वारा गश्त की जाएगी। उन्होंने बडेसरा और पुर में भी ग्रामीणों से बात कर गांव के आबादी क्षेत्र में पानी जमा होने की स्थिति की जानकारी ली।




