हरियाणा

अस्थाई बस अड्डे का DC और SP ने किया दौरा, इस जिले में करीब 90 हजार परीक्षार्थी आने की है संभावना

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में CET एग्जाम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यमुनानगर जिले में करीब 90 हजार परीक्षार्थियों को आना-जाने रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे और CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि यमुनानगर के केल और औरंगाबाद में 2 अस्थाई बस अड्डा बनाए गए हैं। एक दिन पहले आने वाले परीक्षार्थियों के रहने के लिए धर्मशालाओं की व्यवस्था भी की गई है जहां महिलाओं कैंडिडेट का अलग से रहने का प्रबंध रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे और CCTV कैमरे लगाए जाएंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे। अलग-अलग इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि शहर के 15 चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे, ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button