Gamesस्पोर्ट्सहरियाणा

दयावंती ने शाट पुट स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

तोशाम, (वीरेन्द्र): तोशाम क्षेत्र की बेटी दयावंती ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सातवीं ओपन पैरा एथलीट्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप जो 10 जुलाई से 12 जुलाई तक बैंगलोर के कनटीरवा स्टेडियम में आयोजित हुई थी जिसमें दयावंती पुत्री राजपाल सिंह गांव मैचू मनसरबास व पत्नी सुरेंद्र सिंह जेई सण्डवा ने शानदार प्रदर्शन किया। दयावंती ने शाट पुट स्पर्धा में 7.76 मीटर थ्रो कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने डिस्कस थ्रो में भी 27.38 मीटर की दूरी फेंक कर पहला स्थान प्राप्त कर दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया। दयावंती की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ ही उन्हें आगामी वल्र्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का कोटा भी मिल गया है। यह वल्र्ड चैंपियनशिप 25 सितंबर से आठ अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित होगी। दयावंती की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों, स्वजनोंं व खेल प्रेमियों ने गर्व जताते हुए उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button