हरियाणा

को जानो प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल गुरेरा ने मारी बाजी।

भारत विकास परिषद शाखा द्वारा खंड स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सिवानी मंडी,(मनोज जांगड़ा): भारत विकास परिषद शाखा सिवानी द्वारा रविवार को नवभारत सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिवानी में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। शाखा सचिव राजेश कुमार मेहरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजकीय व निजी स्कूलों की कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग की 55 टीमों ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में अशर्फी देवी डीएवी स्कूल ने प्रथम , इंडियन पब्लिक स्कूल सिवानी ने द्वितीय तथा राजकीय उच्च विद्यालय मतानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कनिष्ठ वर्ग में भारत हाई स्कूल सिवानी प्रथम, टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़वा द्वितीय, तथा अशर्फी देवी डीएवी स्कूल गुरेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के निदेशक प्रणव गोयल ने आए हुए सभी अध्यापकों विद्यार्थियों अभिभावकों का स्वागत किया तथा बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के लिए बहुत ही प्रेरणादायक है । संस्था के अध्यक्ष सांवरमल बंसल एवं कोषाध्यक्ष सत्यवान जांगड़ा ने सभी को बधाई संदेश प्रेषित किया तथा और ज्यादा मेहनत करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस मौके पर संस्था के सदस्य संकल्प प्रमुख मुकेश शर्मा,रविंद्र वर्मा, सोनम गोयल डॉ रामनिवास बंसल ,अनिल बंसल, सुमन जनावा ,बलजीत मिल, सुमन गोदारा , यशवीर ,रमेश बेनीवाल बजरंग शर्मा राजेश वर्मा ,प्रेम टोकस ,,अनीता लाखलान ,सुभाष शयोराण, रविंद्र वर्मा, केशव तनेजा, मनोज जांगड़ा ,सुरेश जाखड़ ,प्रीतम जितेन्द्र स्वामी, मनोज शर्मा,सुरेश गेट, हंसराज सरिता बिष्ट पृथ्वी सिंधु, सुशील सुरा ,सीताराम विजेंद्र फोगाट, कौशल्या आदि अध्यापक एवं सदस्य मौजूद रहे ।सभी अध्यापकों तथा संस्था सदस्यों ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button