मध्यप्रदेश

बेटी की दर्दभरी मांग: “जैसे मां तड़प-तड़पकर मरी, वैसे ही पिता को मिले फांसी”

मध्य प्रदेश के सीधी में एक हैवान पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पति को पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था. मृतक महिला कमर्जी थाना में हेड कॉन्सटेबल के पद पर तैनात थी. ड्यूटी से कभी-कभी देर से आने पर हेड कॉन्सटेबल का पति उसके साथ झगड़ा करता था. सोमवार को उसने महिला की हत्या ही कर दी.

सीधी के कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस कॉलोनी के जी 7 ब्लॉक में वीरेंद्र साकेत नाम के शख्स ने अपनी पत्नी सविता साकेत की हत्या कर दी. वह कमर्जी थाना में प्रधान आरक्षक के रूप में पदस्थ थीं, जिनकी उम्र 40 साल थी. दोनों के दो बच्चे हैं. एक 20 साल की बेटी आंचल और बेटा 22 साल का है, जो इंदौर में पढ़ाई करता था, जिस समय साकेत ने सविता की हत्या की. उस समय बेटी अपने ननिहाल में थी.

ड्यूटी से लेट पर आने पर करता था शक

आंचल ने बताया कि मम्मी पापा का विवाद बीते 4 सालों से चल रहा है, लेकिन मारपीट कभी नहीं हुई. कल मैं घर में नहीं थी, जिस वजह से यह विवाद हो गया. मैं होती तो शायद यह घटना नहीं होती. पापा मम्मी पर अवैध संबंधों को लेकर शक करते थे. मम्मी पुलिस में थीं और ड्यूटी के दौरान कभी कभी रात को देर से घर आती थीं. इसी को लेकर पापा शक करते थे और मम्मी के साथ झगड़ा करते थे.

“पापा को फांसी की सजा होनी चाहिए”

बेटी आंचल ने पिता को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. आंचल ने कहा, पापा को फांसी की सजा होनी चाहिए. जैसे मेरी मम्मी तड़प-तड़प कर मरी है. इसी तरह उसको भी तड़प तड़प के मरते देखना चाहती हूं. घटना के बाद मौके पर सीधी पुलिस अधीक्षक समेत कोतवाली पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं आरोपी घटना के तुरंत बाद अपनी बोलेरो से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

Related Articles

Back to top button