हरियाणा

“देश की बेटियां हार गईं…”बृजभूषण के बेटे को टिकट मिलने पर भड़के रेसलर्स, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जताई नाराजगी

साक्षी मलिक ने गुरुवार को बीजेपी द्वारा उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण को अपना उम्मीदवार चुनने के बाद भाजपा पर हमला बोला।

साक्षी मलिक ने गुरुवार को बीजेपी द्वारा उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण को अपना उम्मीदवार चुनने के बाद भाजपा पर हमला बोला।

पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा के इस फैसले से देश की बेटियां हार गई, बृजभूषण जीत गया। हम सबने अपना करियर दांव पे लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये। आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया। हम कुछ नहीं माँग रहे थे, सिर्फ इंसाफ की माँग थी। गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देकर आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौंसला तोड़ दिया है। टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमजोर होती है? प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?

वहीं बजरंग पुनिया ने लिखा कि बीजेपी अपने आपको दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है पर अपने लाखों कार्यकर्ताओं में से बृजभूषण के बेटे को टिकट दिया। पंजाब हरियाणा के आंदोलनों में एक नारा यहाँ के लोग लगाते हैं, “सरकारों से ना आस करो, अपनी रखवाली आप करो।” यह देश का दुर्भाग्य है कि मेडल जीतने वाली बेटियां सड़कों पर घसीटी जाएंगी और उनका यौन शोषण करने वाले के बेटे को टिकट देकर सम्मानित किया जाएगा।

संगीता फोगाट ने भी लिखा कि मैं मौन हूं। बस इस खबर को देखे जा रही हूं। बृजभूषण के बेटे को टिकट देने की खबर पढ़कर देश की महिला खिलाड़ी क्या सोच रही होंगी। देश की वे महिलाएं क्या सोच रही होंगी जिन्होंने ये सब फेस किया है।

बता दें कि बृजभूषण कैसरगंज से खुद चुनाव लड़ने पर अड़े थे। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव में घिरने की आशंका से पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाना नहीं चाहती थी। नेतृत्व चाहता था कि बृजभूषण अपनी जगह बेटे या पत्नी को मैदान में उतारें। हालांकि बृजभूषण ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। वहीं योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से टिकट दिया गया है। वहीं हरियाणा के नामी पहलवान लगातार बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है, लेकिन एक बार फिर से पहलवानों को निराशा हाथ लगी है।

 

Related Articles

Back to top button