राष्ट्रीय

सरकारी इंजीनियर से हुई बेटी की शादी, एक महीने बाद दर्दनाक मोड़—नवविवाहिता ने नहर में कूदकर जान दी

कर्नाटक के शिवमोग्गा में एक महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी. विवाहिता भद्रा बलदंडा नहर में कूदी थी. जैसे ही ये खबर महिला के ससुरालियों को लगी तो वो कहीं भाग गए. पति का मोबाइल बंद आ रहा है. होलेहोन्नूर पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

इतना दहेज देने के बावजूद गुरुराज और उसके परिवार की पैसों की भूख कम ना हुई. लता के परिवार का आरोप है कि ससुरालिए उनकी बेटी को शादी के एक महीने बाद से ही दहेज के लिए फिर परेशान करने लगे थे. वो लोग लता को तरह-तरह की प्रताड़ना देते थे. यही नहीं, गुरुराज पर लता के परिवार ने दूसरी महिलाओं से अवैध संबध होने का भी आरोप लगाया. कहा कि उनके दामाद का अपनी ही रिश्तेदारी में किसी लड़की से चक्कर था. और एक अन्य युवती से भी वो चैटिंग करता था. लता ने ये सब बातें अपने सुसाइड नोट में लिखी हैं.

क्या है पूरा मामला?

लता जून महीने में भद्रावती तालुका के डी.बी. गांव में अपने घर आई थी. यहां उसका मायका है. हालांकि, आषाढ़ महीना बीत जाने के बाद भी, गुरुराज अपनी पत्नी को ससुराल ले जाने नहीं आया. इन सब चीजों से लता मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी. इसलिए, लता ने अपने सुसाइड नोट में अपने पति की बहनों नागरत्ना, राजेश्वरी, सास शारदम्मा, अपनी बहन के पति कृष्णप्पा और उसके पति गुरुराज को दोषी ठहराया है.

23 नवंबर को, भद्रावती तालुका की सीमा पर सिद्धपुरा गांव के पास भद्रा ने दाहिनी तट नहर में छलांग लगा दी. मरने से पहले, उसने नहर के पास मंदिर के पास अपनी चूड़ियां और मोबाइल छोड़ दिया. साथ ही एक सुसाइड नोट वो घर पर छोड़ गई थी. परिजन बेटी के इस कदम से टूट गए हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button