हरियाणा

खरीफ की फसलों की बुवाई के समय में डीएपी की हो रही है भारी किल्लत: जितेन्द्र भोलू

डीएपी खाद के लिए किसानों में मारा-मारी का माहौल

भिवानी,(ब्यूरो): एक तरफ जहां खरीफ की फसलों की बुवाई का समय आ गया है वहीं दुसरी तरफ किसानों को समय पर डीएपी व यूरिया खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पा रहा। जब किसान खाद के लिए जाते हैं तो बिक्री केंद्र वाले बोलते हैं कि डीएपी यूरिया नहीं है आप दुसरी खाद ले जाओ। यह बात किसान नेता जितेन्द्र भोलू ने किसानों के समक्ष आ रही खाद की समस्या पर बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद न मिलने से किसानों में मारा-मारी का माहौल बना हुआ है। किसानों में प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश व केंद्र में भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से किसान फसलों की बुवाई के समय डीएपी व युरिया खाद लिए लाईनों में लगता है। इनकी कमी होनें के कारण अधिक्तर किसानों को निजी दुकानों से महंगे दामों में दुसरी खाद खरीदने को मजबूर होता है। सरकार की नामाकियों व गलत नीतियों के कारण अन्नदाता को यह दुख देखना पड़ता है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अन्नदाता की परेशानी को देखते हुए पूरे प्रदेश में डीएपी व यूरिया खाद भरपूर मात्रा में उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र से शीघ्र किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button