न्यू हाउसिंग बोर्ड में नृत्य कार्यशाला आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): न्यू हाउसिंग बोर्ड में में हेमंत सैनी कल्चरल थिएटर एंड वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से नृत्य कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों को नृत्य कार्यशाला के बारे में सूचना दी गई। यह कार्यशाला हेमंत सैनी कल्चरल थिएटर एंड वेलफेयर सोसाइटी के कुशल मार्गदर्शन में न्यू हाउसिंग बोर्ड में लगाई गई है इसमें आज उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चों को गायन, वादक नृत्य के गुर सिखाए जाएंगे एवं बच्चों को शिक्षित किया जाएगा जिससे कि बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। रितु जी ने हेमंत सैनी संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशाला समय-समय पर सभी स्कूलों , वह कॉलोनी में लगनी चाहिए ताकि बच्चों का और मनोबल बढ़ सके उनमें आत्मविश्वास की भावनाएं पैदा हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजन कुमार ने की। इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत सैनी संस्था की तरफ से बच्चों को 20 दिन तक विभिन्न कलाओं में पारंगत करेंगे । उन्होंने बताया कि हेमंत सैनी संस्था के तत्वावधान में विद्यार्थियों को कला नाटक, मंच संचालन , थिएटर माइम ,मोनो एक्टिंग एवं विभिन्न प्रकार की विधाओं में पारंगत बनाने के लिए प्रशिक्षक तौर पर हेमंत सैनी बच्चों को प्रशिक्षण देंगे स्कूलों ,कॉलेजों एवं अन्य संस्थाओं में समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया जाता है । इस अवसर पर जैस्मिन,चाहना ,मुस्कान, भावना, प्रियंका, अदिति, आयुषी, रीत ,हिमांशी परी ,राधिका, सदस्य उपस्थित रहे।