संस्कार भारती भिवानी द्वारा जन्माष्टमी पर्व पर हुआ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): हनुमान ढाणी में स्थित हनुमान जोहड़ी धाम में महंत चरण दास महाराज के सान्निध्य में संस्कार भारती की भिवानी इकाई के द्वारा जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालय स्तरीय युगल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महंत चरण दास तथा विधायक घनश्याम सर्राफ के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका प्रेमलता सर्राफ ने शिरकत की।अध्यक्षता रितु मित्तल द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि डॉ कपिल शर्मा, सचिन जैन तथा सुशील गुप्ता रहे। मंच का सुंदर संचालन महासचिव अनिल पोपली द्वारा किया गया ।नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की जिनमें सुभाष गोयल, रामचंद्र मित्तल ,वरिष्ठ कर अधिवक्ता गोपाल कृष्ण पोपली,डॉ अजय शर्मा, राम अवतार शर्मा ,डॉ जया शर्मा,डॉ प्रोमिला सुहाग ,दिनेश दाधीच आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । संस्कार भारती के संरक्षक के रूप में प्रवीण गर्ग का सान्निध्य मिला। प्रतियोगिता में भिवानी तथा आसपास के 14 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं से संबंधित मनमोहक युगल नृत्य प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के अतिरिक्त प्रयास, सेवा भारती भिवानी के बच्चों द्वारा भी इस थीम और देशभक्ति पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा। प्रथम: वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी, द्वितीय : बिट्स इंटरनेशनल स्कूल भिवानी , तृतीय : हलवासिया विद्या विहार, भिवानी। इन विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप 3100, 2100 तथा 1100 रुपए की नकद धनराशि, प्रमाण पत्र, विद्यालयों और विद्यार्थियों के लिए स्मृति चिन्ह और उपहार दिए गए। शेष अन्य टीमों को भी 500 प्रति टीम, प्रमाण पत्र तथा उपहार दिए गए। कार्यक्रम के दौरान शहर में सुंदर व संरचनात्मक कार्य करने वाली तीन संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिनमें गौ रक्षक सेवा दल, सेवा भारती और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह दिए गए। संस्कार भारती के कार्यकारी अध्यक्ष श्री भगवान शास्त्री ने संस्कार भारती का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संयोजक प्रवीण सिंघल और सहसंयोजक विजय सिंघानिया रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष रितु मित्तल ने अपने उद्बोधन में संस्कार भारती को शानदार कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी। संस्कार भारती भिवानी इकाई की अध्यक्ष दीपमाला शर्मा ने बताया कि संस्कार भारती संगठन वर्ष भर में नगर में अनेक सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करता है जिनमें जन्माष्टमी पर्व पर उनका कार्यक्रम सदैव विशेष आकर्षण का विषय रहता है। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उपस्थित सभी का अभिवादन एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई तथा संपूर्ण वंदे मातरम गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर संस्कार भारती के सदस्यों में सुदेश गर्ग,सारिका कोकड़ा, सरोज कौशिक,आशा बजाज,संगीता तायल, मीनू तंवर,शंकर लाल,राजकुमार गोयल,विभाग संयोजक शिव कुमार चित्रकार,अमृत गौतम,पवन कौशिक अनिल वत्स,गौरव मोड़ा व अन्य सभी संस्कार मित्र उपस्थित रहे।