एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

डल्लेवाल की सुप्रीम कोर्ट से अपील, कहा- किसानों की मांगो को लेकर सरकार पर बनाया जाए दबाव

नरवाना/जींद: खनौरी बॉर्डर पर आमरन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया है। डल्लेवाल बोले सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आंदोलन से ज्यादा जरूरी डल्लेवाल की ज़िंदगी जरूरी है, इस पर मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करना चाहुंगा जो मेरी जिंदगी की परवाह की।

डल्लेवाल ने आगे कहा कि देश में अभी तक 7 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। जो जिंदगी उनके बच्चों के लिए कितनी जरूरी थी। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट से अपील करना चाहुंगा कि उन्हें सरकार पर दबाव बनाकर किसानों की मांगों को मानने के लिए कहा जाए। कम से कम किसानों को स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार MSP मिले। डल्लेवाल ने कहा, 26 तारीख से किसानों में आक्रोश बहुत ज्यादा है। केंद्र व राज्य सरकारों ने ऐसी गलती ना करें जिसे किसान बर्दाश्त न कर पाएं। अगर ऐसी कोई गलती हुई या किसी किसान का नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी।

Related Articles

Back to top button