सुमराखेड़ा का निलेश राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर
दुरदर्शन पंजाबी टीवी चैनल की बेटल ऑफ ब्रेन प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान

भिवानी, (ब्यूरो): पंजाब के लुधियाना में 15 जुलाई को दूरदर्शन पंजाबी टीवी चैनल पर बेटल ऑफ ब्रेन विषय पर आयोजित नेशनल फाइनल प्रतियोगिता में गांव सुमराखेड़ा निवासी निलेश पुत्र जयबीर सिंह का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए निलेश ने पूरे देश से आए हुए 9 बच्चों को पीछे छोड़ते हुए दुसरा स्थान प्राप्त किया। निलेश के पिता जयबीर सिंह ने बताया कि निलेश 8वीं कक्षा का छात्र है। इस प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वे पिछले एक वर्ष से दिन रात एक किए हुए थे। निलेश ने टीवी चैनल की बेटल ऑफ ब्रेन विषय पर स्कूल स्तर, जिला स्तर व प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की। अब उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर परिजनों, गांव, जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। निलेश के दादा रोहताश सिंह व दादी मेवा देवी ने बताया कि हमें अपने पौत्र निलेश पर गर्व है उन्होंने 12 वर्ष की छोटी की आयु में ही परिवार व गांव का नाम पूरे देश में चमकाया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले निलेश ने बिना कोचिंग के नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा व सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा पास कर चुके हैं। निलेश ने बताया कि उनका सपना आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य डा. सुरेन्द्र गौड़, स्कूल शिक्षकों व परिजनों को दिया।