हरियाणा

बड़ी संख्या में नक़ली घी व नमक बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी लगभग 3 किवंटल घी, घी पैक करने के पैकेट व मशीन पकड़ी

कंपनी विजिलेंस अधिकारी का बयान पहले भी हरियाणा में पकड़ी थी नकली घी की फैक्ट्री टाटा नमक की भी हो रही थी पैकेज

भिवानी, (ब्यूरो): डिफेंस कॉलोनी में एक नकली घी की फैक्ट्री में छापेमार कार्यवाही की गई। बड़ी संख्या में विभिन्न घी की कंपनी की विजिलेंस की टीम, सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी। वीओ रेड के दौरान टीम को नकली घी बनाने का केमिकल, डालडा घी, रिफाइंड घी भी मिला है। कंपनी की विजिलेंस अधिकारी विजेंद्र ने बताया की पहले भी हरियाणा में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। उन्होंने बताया की ये लोग रिफाइंड, डालडा व केमिकल से प्रयोग से नकली देशी घी तैयार करते है। उन्होंने बताया की ये घी स्वास्थ्य के लिए काफ़ी हानिकारक है। उन्होंने बताया की कई नामी कैंपनियों के खाली पैकेट मिले है। नकली घी इन्ही पैकेट में डाल में असली रेट पर बेचे जा रहे थे। ये पैकेट दिल्ली से लाए गए बताया जा रहे है। इनके पास 8 पैकिंग की मशीन भी बरामद हुई है। वीओ वही टीम में फ़ूड सेफ़्टी विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया की नक़ली घी है। उन्होंने बताया की पहले भी इन पर रोहतक में नक़ली घी बनाने के मुकदमे दर्ज है अब ये लोग भिवानी में किराए के मकान में नकली घी व नमक बनने का काम कर रहे है। उन्होंने लोगो से अपील की है की वे नकली सामान ना खऱीदे ये स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है।

Related Articles

Back to top button