राष्ट्रीय

उदयपुर में दिल दहला देने वाली घटना: पत्नी की मौत के बाद पति ने बेटे को मारकर खुद की भी जान दी, घर से मिले तीन शव

राजस्थान के उदयपुर में एक शख्स ने अपनी पत्नी की मौत के बाद अपने 7 साल के बेटे की भी हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. जैसे ही उसने घर में पत्नी का शव पड़ा देखा, वह बौखला गया और फिर उसने ये कदम उठाया. हालांकि, दोनों की मौत की क्या वजह है. ये जानकारी अभी सामने नहीं आया है. मृतक शख्स के माता-पिता ने बताया कि वह हादसे वाले दिन पास के एक गांव में गए थे. फिर जब वापस आकर देखा तो घर अंदर से बंद था. फिर घर के अंदर से शव बरामद हुए.

उदयपुर के ऋषभदेव क्षेत्र के मसारो की ओवरी गांव से ये घटना सामने आई है, जहां रहने वाले 30 साल के जगदीश ने अपनी पत्नी शारदा की मौत के कुछ देर बाद अपने 7 साल के बेटे हिमांशु उर्फ हेमू को भी मार दिया. यही नहीं फिर उसने अपने आप को फांसी के फंदे पर लटका लिया. दोनों के शव एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस ने बताया कि पत्नी शारदा का शव एक कमरे में फर्श से बरामद हुआ, जबकि पति और बेटे का शव दूसरे कमरे में मिला. पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच में जुट गई है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. घर के अंदर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें क्या है. इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.

पड़ोसियों की मदद से तोड़ा दरवाजा

मृतक जगदीश एक पेट्रोल पंप पर काम करता था और उसकी पत्नी शारदा भी एक प्राइवेट क्लिनिक में जॉब करती थी. उसने हाल ही में ये क्लिनिक जॉइन किया था. जगदीश के माता-पिता ने बताया कि वह हादसे वाले दिन पास के ही एक गांव में गए गए थे. जब वापस लौटकर देखा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. हमने दरवाजा खूब खटखाया, लेकिन जब काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो हमने पड़ोसियों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा. अंदर बेटे, बहू और पोते का शव पड़ा था.

Related Articles

Back to top button