हरियाणा

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जा रही है: डा.गोयल

वैश्य महाविद्यालय में प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित

भिवानी,(ब्यूरो): वैश्य महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ रंग-वीथिका द्वारा प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ,महाविधालय के डीन एकेडमिक डॉ नरेंद्र सिंह, युवा कल्याण विभाग के डीन प्रो.धीरज त्रिखा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. हरिकेश पंघाल, निर्णायक मंडल के वरिष्ठ सदस्य कौशल भारद्वाज एवं प्रकोष्ठ के सदस्यो द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन डा.हरिकेश पंघाल एवं महाविद्यालय के स्वपोषित विभाग की निदेशक डॉ प्रोमिला सुहाग द्वारा किया गया। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रसिद्ध रंगकर्मी कौशल भारद्वाज, सुमित इस्सर,महाविद्यालय के पूर्व छात्र साहिल बादल व साहिल बेरवाल ने अदा की। मशहूर कलाकार साहिल बादल ने अपनी मशहूर गज़ल हजारों में किसी की तकदीर ऐसी होती है,मिली हो हीर रांझा जैसी जोड़ी वो बड़ी तकदीर से होती हैं गाकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व में सभी अतिथियों का स्वागत एवं विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और इसी कड़ी में महाविद्यालय में विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है ताकि विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभाओं को निखारा जा सके। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने नृत्य गायन व अभिनय की अपनी मनोरम प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ मोहन लाल, डॉ सतीश कुमार,डॉ पूनम वर्मा,डॉ कामना कौशिक,रितेश गोयल सहित महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button