विदेशी गैंगस्टर्स के ‘नेटवर्क’ पर रोहतक पुलिस की स्ट्राइक: दो गुर्गे गिरफ्तार, हथियारों की बड़ी खेप बरामद

रोहतक: गैंगस्टरों की कमर तोड़ने में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें हथियार सप्लाई करने वाले दो युवकों को 15 अवैध पिस्तौल व 34 जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। विदेश से गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए यह हथियार सप्लाई करवा रहे थे। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों की एक बड़ी खेप गैंगस्टर के गुर्गों के पास पहुंचने वाली है, जिसके चलते पुलिस ने आउटर बायपास रोड स्थित जलेबी चौक पर नाकेबंदी कर रखी थी। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक पिठ्ठू बैग लिए हुए थे। पुलिस ने तुरंत उनको राउंडअप किया और जब जांच की गई तो उनके बैग से 15 अवैध हथियार बरामद हुए जिनके साथ 34 जिंदा कारतूस भी थे।
गुर्जर गैंग से संबंध रखते हैं दोनों
आरोपियों की पहचान कुरुक्षेत्र के रहने वाले रमन व पानीपत के रहने वाले रविंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों किसी गुर्जर गैंग से संबंध रखते हैं और सभी हथियार भाऊ गैंग के गुर्गों को सप्लाई करने थे। रोहतक एसपी सुरेंद्र भोरिया ने चेतावनी दी है कि अपराधी घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो भी अपराध करने की मंशा रखते हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वह जनता से भी अपील करते हैं कि अगर इस तरह की कोई सूचना उन्हें मिलती है तो पुलिस को तुरंत दें। उनका नाम पता भी गुप्त रखा जाएगा।




