हरियाणा

गुरु तेग बहादुर का बलिदान शांति और मानवता का है प्रतीक : जगदीश मिताथल

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस रक्तदान शिविर आयोजित, 51 ने किया रक्तदान

भिवानी, (ब्यूरो): गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट 7310 ने एम्स बाढ़सा के सौजन्य से स्थानीय मिनी बाईपास रोड़ स्थित एक निजी रेस्तरां में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर की देखरेख शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने की, जिसमें कुल 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। इस मौके पर सहारा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश मिताथल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का बलिदान शांति और मानवता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि गुरु ने अत्याचार और अन्याय के सामने कभी झुकने से इनकार किया, और उनके आदर्श आज भी समाज के लिए एक बड़ी प्रेरणा स्रोत हैं। शकतवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्तदान शिविर आयोजन नहीं, बल्कि मानवसेवा का महायज्ञ है। जिसके माध्यम से हम ना केवल जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाने में सहयोग कर सकते है, बल्कि अन्य युवाओं को भी इस दिशा में आगे आकर कार्य करने के लिए प्रेरित कर सकते है। शिविर में पंडित सीताराम शास्त्री शिक्षण महाविद्यालय के छात्रों ने भी बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्रिंसीपल विकास शर्मा के मार्गदर्शन में छात्रों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आकाश पांडेय, हर्ष कौशिक, डा. आशुतोष, सचिन कुमार, रवि, नवीन कुमार, मन्नी सिंह, दीपक यादव, और सोनू कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button