छतरपुर में होली के दिन प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज…
मध्य प्रदेश के छतरपुर में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आपको बता दें कि आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर को होली मिलन समारोह के बहाने बुलाया था और फिर गले लगाया और पीछे से कनपटी में गोली मार दी। घटना की जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस अभी उनकी तलाश कर रही है। घटना छतरपुर के महोबा रोड की है मृतक का नाम हरिओम शुक्ला है और वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि आरोपियों ने गोली किस बात को लेकर मारी गई है।
बदमाशों ने हरिओम को फोन लगाकर बुलाया था और कहा था कि आओ मिलकर होली मनाते हैं। जब हरिओम पहुंचा तो आरोपियों ने उसे गले भी लगाया और उसके बाद हरिओम को गोली मार दी। हरिओम के परिजनों का आरोप है की गोली आकाश यादव ने चलाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।