राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में मंत्रियों के ही फोन हो रहे टैप, मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के बीच क्यों उठा ये सवाल?

NCP (SP) विधायक रोहित पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया है कि महाराष्ट्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने इस डर से अपने फोन बंद कर दिए हैं कि उनकी फोन टैपिंग हो रही है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बयान पर पलटवार करते हुए उनके द्वारा लगाए गए आरोपों के सबूत मांगे.

रोहित पवार ने यह दावा उस समय किया जब हाल ही में शिवसेना यूबीटी ने दावा किया था कि मंत्रिमंडल में कुछ मंत्रियों के को बर्खास्त करके मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है.

‘सच या सिर्फ कानाफूसी’

एनसीपी नेता रोहित पवार ने शुक्रवार अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक पोस्ट साझा करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि कुछ मंत्रियों के फोन नंबर उपलब्ध नहीं हैं. ऐसी अफवाहें हैं कि उन्होंने टैपिंग के डर से अपने फोन बंद कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन ही बताएंगे कि यह सच है या सिर्फ कानाफूसी. बता दें कि कर्जत जामखेड से दूसरी बार से दूसरी बार विधायक बने रोहित पवार, शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (सपा) के महासचिव हैं.

‘आरोप लगाना सभी का अधिकार’

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एनसीपी नेता रोहित पवार द्वारा लगाए गए आरोपों का पलटवार करते हुए कहा कि आरोप लगाने का अधिकार सभी को है. उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा करते समय उन्हें आरोपों को पुष्ट करने के लिए सबूत भी देने चाहिए. वह किस आधार पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों पर यह आरोप लगा रहे हैं.

मंत्रिमंडल में फेरबदल के समय लगाया आरोप

रोहित पवार ने फोन टैपिंग के आरोप उस समय लगाए हैं, जब शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया है कि मंत्रिमंडल में फेरबदल होने वाला है और कम से कम पांच से छह मंत्रियों को बर्खास्त भी किया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि बर्खास्त किए गए मंत्रियों में अधिकांश एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के होंगे.

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बैठक की थी. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में बीजेपी के दोनों शीर्ष मंत्रियों ने निर्णय लिया था कि महायुति सरकार के उन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा, जिन मंत्रियों का प्रदर्शन पिछले 6 महीनों में असंतोषजनक रहा या उनके किसी भी काम से पार्टी को आलोचना का सामना करना करना पड़ा हो. बताया जा रहा है कि महायुति गठबंधन के आठ मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button