हरियाणा

कला का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान: शिव रत्न गुप्ता

महाविद्यालय प्रबंधन एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया

भिवानी (ब्यूरो): वैश्य महाविद्यालय के प्रांगण में के. एम. शिक्षण महाविद्यालय भिवानी में आयोजित अत: महाविद्यालय साहित्य प्रतिस्पर्धाओं एवं ललित कला प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित कर चल विजयोपाहर
प्राप्त कर लौटे महाविद्यालय के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन
गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति के महासचिव डॉ पवन बुवानीवाला, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजय गोयल,छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो धीरज त्रिखा, सांस्कृतिक विंग के संयोजक डॉ हरिकेश पंघाल ने मुख्य रूप से शिरकत की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कहा कि महाविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा के साथ विद्यार्थियों का बेहतर मंच उपलब्ध करवाकर उनकी प्रतिभा को निखार कर सर्वांगीण विकास करना है। सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने कहा कि कला का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।सांस्कृतिक गतिविधियाँ हमारे अंदर संवेदनशीलता पैदा कर हमारे जीवन में निखार लाती है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो धीरज त्रिखा ने विधार्थियों को इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों में वे भविष्य का बॉलीवुड देख रहे हैं। स्वपोषित विभाग की डायरेक्टर डॉ प्रोमिला सुहाग ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के सांस्कृतिक विंग के संयोजक डॉ हरिकेश पंघाल ने बताया कि वैश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने के. एम. शिक्षण महाविद्यालय भिवानी में आयोजित अत: महाविद्यालय साहित्य प्रतिस्पर्धाओं एवं ललित कला प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 जनवरी को किया गया था जिसमें हमारे विद्यार्थी कलाकार कुणाल ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम बोस्को एवं सक्षम ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम,साहिल ने हरियाणवी कविता में प्रथम,केशव ने अंग्रेजी कविता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुएं चल विजयोपाहर प्राप्त किया।
चल विजयोपाहर प्राप्त कर लौटे विद्यार्थी कलाकारों ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने गुरु डॉ हरिकेश पंघाल,प्राचार्य डॉ संजय गोयल प्रो धीरज त्रिखा, डॉ प्रोमिला सुहाग व रितेश गोयल व प्राध्यापिका रिंकू पंघाल और अपने परिजनों को दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक विंग के संयोजक डॉ हरिकेश पंघाल,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ अनिल तंवर,डॉ सतीश श्योराण, डॉ वंदना वत्स,डॉ पूनम वर्मा,डॉ रीना,डॉ मोहन लाल,डॉ अनिल शर्मा, डॉ कामना कौशिक, स्वपोषित विभाग की डायरेक्टर डॉ प्रोमिला सुहाग व रितेश गोयल ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button