उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

मथुरा: जवान ने गोली मारकर किया सुसाइड, बैरक में खून से लथपथ मिली लाश

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान पर तैनात पीएसी के जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि, अभी तक पुलिस महकमा ये बताने में असमर्थ है कि ये मामला हत्या है या आत्महत्या. कुछ लोग इसे हत्या कह रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे आत्महत्या बता रहे हैं. इस घटना के बाद से ही पुलिस में महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

पीएसी जवान की मौत की सूचना मिलने पर उसके घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. है. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. पुलिस हत्या के पीछे की वजह खंगालने में जुटी हुई. खून से लथपथ मिले शव को पुलिस ने पोरस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बैरक में गया था सामान लेने

नोएडा के रहने वाले पीएसी जवान सुधीर मलिक आगरा यूनिट के थे. वह मथुरा श्री कृष्ण जन्म स्थान और शाही-ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा में तैनात थे. रात करीब 1 से 2:00 बजे के बीच सुधीर अपने साथियों के साथ अपने कैंप के लिए रवाना हो रहा था. ठीक उसी वक्त सुधीर ने अपने साथियों से कहा कि उसे अपने बैरक से कुछ सामान लेना है, इतना कहकर वह वहां से चला गया.

सुधीर अपने बैरक पहुंचा ही था कि कुछ देर बाद ही वहां से एक तेज आवाज आई, जिसके बाद उसके साथी जवान सुधीर के बैरक की तरफ भागे जब वह बैरक पर पहुंचे तो वहां का हाल देखकर आश्चर्य चकित हो गए. सुधीर का शव खून से लटपट पड़ा हुआ था. लाश को देखकर मौके पर हडकंप मच गया. सुधीर को गोली लगने की सूचना पाकर दलनायक अमर सिंह अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और सुधीर को अस्पताल ले गए जहां पर अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मामले की हो रही जांच

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मथुरा के एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे पीएसी जवान की मौत की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि जवान ने खुद को गोली मार ली है लेकिन अभी इस पर जांच की जा रही है. ये हत्या है या आत्महत्या इसका जांच के बाद ही खुलासा होगा.

Related Articles

Back to top button