हरियाणा के मोहित के ‘सॉफ्टवेयर बोनांजा’ का कमाल, पीएम देंगे नेशनल स्टार्टअप अवार्ड, नितिन गडकरी को भी पसंद आया आइडिया
हरियाणा के भिवानी के भागेश्वरी के मोहित यादव अब पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं।28 जून को पीएम मोदी दिल्ली में मोहित यादव को नेशनल स्टार्टअप अवार्ड देंगे।मोहित का ‘सॉफ्टवेयर बोनांजा’, नितन गडकरी को भी पसंद आइडिया आया है।मर्सिडिज, महेंद्रा व टाटा...
चंडीगढ़: हरियाणा के भिवानी के भागेश्वरी के मोहित यादव अब पहचान के मोहताज नहीं रहे हैं।28 जून को पीएम मोदी दिल्ली में मोहित यादव को नेशनल स्टार्टअप अवार्ड देंगे।मोहित का ‘सॉफ्टवेयर बोनांजा’, नितन गडकरी को भी पसंद आइडिया आया है।मर्सिडिज, महेंद्रा व टाटा मोटर्स को भी सॉफ्टवेयर का पेटेंट देने से इंकार कर चुका है।
भारत ही नहीं, कई मुल्कों की बड़ी कंपनियां ऑफर लेटर लेकर उनके पीछे हैं लेकिन वे बदलाव को लेकर अपनी जिद पर अड़े हैं। सड़क हादसों को रोकने के लिए उनके द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर का पेटेंट हासिल करने के लिए मर्सिडिज, महेंद्रा व टाटा मोटर्स जैसी नामचीन कंपनियां लाइन में लगी हैं, लेकिन करोड़ों की ऑफर के बाद भी इसे बेचने को तैयार नहीं हैं। उनके सॉफ्टवेर बेस्ड एक गाड़ी तैयार हो चुकी है और सेफ्टी फीचर्स को लेकर फाइनल ट्रायल चल रहा है।
जी हां, एक सामान्य परिवार के मोहित यादव ने यह कमाल कर दिखाया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उनका आइडिया इतना पसंद आया कि वे दो बार उनके साथ मुलाकात कर चुके हैं। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार द्वारा बेंगलुरु में टाटा मोटर्स के साथ मिलकर उनके सॉफ्टवेयर पर ट्रायल भी शुरू हो चुके हैं। टाटा मोटर्स ट्रायल पर 50 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। स्टार्टअप के बूते खुद की कंपनी बना चुके मोहित यादव 28 जून को पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों नेशनल स्टार्टअप अवार्ड हासिल करेंगे।
इस कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा देशभर के स्टार्टअप और उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा। मोहित यादव ने बेस्ट स्टार्टअप ऑफ दि ईयर-2024 का अवार्ड जीता है। मोहित के सॉफ्टवेयर को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उसे नई दिल्ली बुलाकर दो बार बैठक कर चुके हैं। टेक्नोलॉजी को लेकर गडकरी हमेशा एक्टिव रहते हैं। उन्हें मोहित के प्रोजेक्ट इतने पसंद आए कि वे देश की सभी गाड़ियों में उन्हें इंस्टॉल करवाने को राजी हो गए। इसीलिए उनके सॉफ्टवेयर पर ट्रायल शुरू हुआ है।